सेवा भारती हरियाणा प्रदेशा द्वारा मनाया गया अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस
फरीदाबाद। सेवा भारती हरियाणा प्रदेशा द्वारा संचालित समर्थ किशोरी विकास केन्द्र द्वारा अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति संगोष्ठी का आयोजन सूरजकुण्ड रोड़ स्थित डिलाईट गार्डन में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री माधवी हंस(उद्यमी व समाजसेविका) व डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर व विशिष्ट अतिथि डॉ. विजयवंती(शिक्षाविद़),डॉ दिव्या गुप्ता(चिकित्सक),श्रीमति सुनीता(अधिवक्ता-उच्चतम न्यायालय),श्रीमति रचना अग्रवाल(शिक्षाविद़)मौजूद थी।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ.यशदेव जी प्रांत अध्यक्ष-सेवा भारती हरियाणा प्रदेश थे। कार्यक्रम में मौजदू गणमान्य अतिथियों ने ूअंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम सब यहां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इक_ा हुए हैं।
यह भी पढ़ें
यह दिन न केवल महिलाओं के संघर्ष, उपलब्धियों और योगदान को पहचानने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमें यह सोचने पर भी मजबूर करता है कि हमें महिला सशक्तिकरण को लेकर कई सारे कदम उठाने की जरूरत है।
उन्होनें कहा कि महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है और इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सम्मान देना है। महिलाओं ने इतिहास में हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है, चाहे वह शिक्षा हो, राजनीति हो, विज्ञान हो या खेल का मैदान।