ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर ,सैक्टर – 46 में शिवजयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
फरीदाबाद। ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर ,सैक्टर – 46, में शिवजयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री , हरियाणा आदरणीय श्री राजेश नागर उपस्थित रहे। उन्होंने सभी को शिवजयंती की बहुत बहुत बधाई दी। उन्होंने ये भी कहा कि वे ब्रह्मा कुमारीज़ के मुख्यालय माउंट आबू गए हैं। वो बहुत ही सुंदर स्थान है। सबको उस स्थान की यात्रा करनी चाहिए। सभी भगवान से जुड़े और अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाए। वो खुद भी ब्रह्मा कुमारीज़ से काफी समय से जुड़े हुए है ।
राजयोगिनी बी के हरीश दीदी जी ( इंचार्ज सेक्टर – 19) ने शिव जयंती का महत्व बताया कि परम पिता परमात्मा शिव ज्योति बिंदु कलयुग के अंत में सृष्टि पर अवतरित होते है।प्रजापिता ब्रह्मा के तन में प्रवेश होकर उनके द्वारा स्वर्णिम दुनिया की स्थापना करते हैं। ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अज्ञानता के अंधकार को दूर करके मानव जीवन को श्रेष्ठ बनाते हैं। सेक्टर – 46 ब्रह्माकुमारी सेंटर की इंचार्ज बी के मधु दीदी ने कहा कि शिव परमात्मा को हम सभी अपनी कमी कमजोरियां दे दें।और उनसे योग लगाकर सुख, शांति, खुशी , समृद्धि शक्तियां प्राप्त करें। अपने सारे बोझ, चिंता, दुख, फिकर अपने पिता परमात्मा को सौंप दें। वो सबका सुख कर्ता – दुख हर्ता है।
यह भी पढ़ें
स्द्गष् 21 डी सेवाकेंद्र की इंचार्ज बी के प्रीति दीदी ने बताया कि हम सदा खुश कैसे रह सकते हैं। जब हम दूसरों के लिए अच्छा सोचते हैं, मीठा बोलते हैं। अच्छा व्यवहार करते हैं। तो हमें खुशी मिलती है। खुश रहकर दूसरों को खुशियां बांटे।
सेक्टर -21 सी सेंटर की इंचार्ज बी के ज्योति दीदी ने सबको राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने दिन की शुरुवात मेडिटेशन से करनी चाहिए। सुबह आधा घंटा मेडिटेशन द्वारा अपनी आत्मा रूपी बैटरी को चार्ज करें। सारा दिन अच्छा रहेगा। बीके अनिल ग्रोवर भाई ने परमात्म स्मृति के गीतों द्वारा अपनी मधुर आवाज से सबको आनदं विभोर किया। बाल कलाकारों ने नाटक द्वारा परमात्मा का सत्य परिचय दिया। सब आत्माओं के पिता परमात्मा एक हैं और वो ज्योति बिंदु निराकार है।
इस अवसर पर रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर श्रीमति आशा रानी जी (एडवोकेट) ने भी सबको शिव जयंती की बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन संदीप जोशी, संदीप चपराना, बीके के.के गुप्ता ( एलएनटी वाईस प्रेसीडेंट) एवं काफी संख्या में भाई बहन उपस्थित रहे। सभी मेहमानों को ईश्वरीय सौगात दिया। एवं सभी ने ईश्वरीय प्रसाद ग्रहण किया।