वार्ड-17 की भाजपा प्रत्याशी शोभा सतीश कुमार को दिया पूरा समर्थन

फरीदाबाद। नगर निगम चुनाव में वार्ड-17 से भाजपा प्रत्याशी शोभा सतीश कुंमार के पक्ष में इंदिरा गांधी कालोनी और फतेहपुर चंदीला की सरदारी ने पूरा समर्थन करने की घोषणा की आज इंदिरा गांधी कालोनी में आयोजति बैठक की अध्यक्षता करते हुए दादा चौ. जयपाल चंदीला ने कहा कि श्रीमति शोभा के पति निर्वतमान पार्षद सतीश कुमार एडवोकेट ने बहुत विकास कार्य करवाए है। इसलिए इस बार भी विकास का पहिया रूकना नहीं चाहिए और उनकी धर्मपत्नी श्रीमति शोभा को भी सभी ने भारी मतों से विजयी बनाना है।

इंदिरा गांधी कालोनी के प्रधान सरदार रूबी सिंह और वरिष्ठ नेता जयपाल चंदीला ने कहा कि श्रीमति शोभा को दिनो दिन इलाके की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिससे विपक्षी उम्मीदवारों की नींद उड़ गई है और उन्हें अभी से जमानत जब्त होने की चिंता सताने लगी है।

वे जहां भी जाती है जनता उन्हें सिर आंखों पर बिठाकर उनका स्वागत करती है। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

You might also like