पांच दिवसीय अंतर राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

-जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर सुशील कुमार तोमर ने किया शुभारंभ

फरीदाबाद। नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद की ओर से केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय अंतर राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर सुशील कुमार तोमर ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। जिला युवा अधिकारी प्रियंका मालिक ने मुख्य अतिथि को स्वागत पुष्पगुच्छ भेट करके किया।

मुख्य अतिथि सुशील कुमार तोमर ने कहा कि हमारे राष्ट्र की विविधता में एकता के गौरव को महसूस करें और देश के लोगों के बीच परंपरागत रूप से मौजूदा भावनात्मक बंधनों के संबंधों को बनाए रखने में मजबूती प्रदान करें। लोगों को प्रांत की समृद्ध विरासत और संस्कृति, रीति-रिवाजों और परंपराओं से अवगत करवाएं, जिससे कि वे भारत की विविधता के बारे में लोगों को समझाने और उनकी सराहना करने के योग्य बनें। इसी प्रकार से संयुक्त पहचान को अंगीकार करने को बढ़ावा दें।

एक ऐसा वातावरण तैयार करें जो राज्यों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं और अनुभवों को साझा करके शिक्षण को बढ़ावा देता हो। तत्पश्चात हरियाणवी संस्कृति नृत्य और गुजराती संस्कृति नृत्य की प्रस्तुति हुई। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा किट ट्रेक सूट, जूते, टी-शर्ट, गर्म वस्त्र आदि वितरण किए गए। इस अवसर पर करिश्मा, पुष्पेंद्र ठाकुर, हिमांशु, दीपक शर्मा, विजयपाल, गायत्री राठौर, सौरभ, अभिषेक सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

You might also like