सूखी पत्तियों, टहनियों व फूलों से खूबसूरत गमले तैयार करती है फरजाना सैयद
सूरजकुंड (फरीदाबाद)। गोवा से आई फरजाना सैयद को महारत हासिल है फूलों और पौधों को सूखा कर उन्हें एक आकर्षक गुलदस्ते का रूप देने की। इसके लिए वे सुखाए गए पौधों व पत्तियों पर रंग भी करती हैं और उन पर अलग-अलग डिजाइन बनाती हैं।
यह भी पढ़ें
गोवा पवेलियन में अपनी स्टॉल लगा रही फरजाना सैयद ने बताया कि सूखे हुए फूल-पत्तियों व टहनियों से वह इस प्रकार के सुंदर डिजाइन तैयार करती हैं कि इन्हें दुकान या मकान में लगाने से उनकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। फरजाना ने बताया कि इस काम में भिंड, मक्का व पॉम आइल लीव्ज तथा पीपल के पत्तों का अधिक प्रयोग होता है। पहले इनको अच्छी तरह सूखाया जाता है, फिर भिगोया जाता है और दोबारा सूखा कर उन पर रंग-पेंटिंग व डिजाइन बनाए जाते हैं।
इन गमलों की विशेषता यह है कि वे प्राकृतिक रूप में रहते हैं और उन पर रोजाना पानी का स्प्रे किया जाता है, जिससे उनमें वही नेचुरल खुशबू बनी रहती है। इन टहनियों व पत्तियों को हाथ से छुआ जाए तो वे कागज जैसे प्रतीत होते हैं। फरजाना के यह गमले चार सौ से लेकर छ: सौ रूपए तक बिक रहे हैं तथा पर्यटक इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।