फेस मास्किंग और मोमबत्ती सजावट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
-नाट्यशाला में आयोजित हुई जूनियर और सीनियर वर्ग में स्पर्धा, विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित
सूरजकुंड (फरीदाबाद)। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला परिसर में स्थित नाट्यशाला में शुक्रवार को फेस मास्किंग और मोमबत्ती सजावट की जूनियर और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
हरियाणा के पर्यटन निगम और शिक्षा विभाग की ओर से मेला परिसर में स्थित नाट्यशाला में आयोजित करवाई गई प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें
फेस मास्किंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ज्योति, प्रिया व अंशिका ने प्रथम, मॉडर्न सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल की शगुन ने द्वितीय और बाल विद्या निकेतन स्कूल की जिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अंशिका, साना व अंजली ने प्रथम, भोहरा पब्लिक स्कूल की अंशिका वर्मा ने द्वितीय और सैंट जॉन्स स्कूल के कार्तिक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार मोमबत्ती सजावट स्पर्धा के जूनियर वर्ग में मॉडर्न सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल की वैष्णवी ने प्रथम, मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सौम्या ने द्वितीय और सैंट जॉन्स स्कूल की अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मोमबत्ती सजावट स्पर्धा के सीनियर वर्ग में मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सानिया ने प्रथम, एमईसी कॉन्वेंट स्कूल के जगवीर ने द्वितीय और सैंट जॉन्स स्कूल के कार्तिक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।