भाजपा जिला फरीदाबाद कोर कमेटी की बैठक संपन्न
फ़रीदाबाद । भाजपा ज़िला फ़रीदाबाद की कोर कमेटी की बैठक भाजपा ज़िला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर संपन्न हुई, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी, विधायक सतीश फागना, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री राजीव जेटली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहनपाल सिंह, अनुशासन समिति की प्रदेश अध्यक्षा नीरा तोमर, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल, ज़िला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा आदि उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें
ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने बताया कि जिला कोर कमेटी बैठक में नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर लिया गया है, भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी के सभी विधानसभाओं के वार्डों में जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए विधानसभा अनुसार तिथि तय की गई, 22 फरवरी को एन आई टी, 24 फरवरी बल्लभगढ़ विधानसभा, 25 फरवरी को फरीदाबाद विधानसभा, 26 फरवरी को बडखल विधानसभा, 27 फरवरी को तिगांव विधानसभा में मेयर प्रत्याशी के कार्यक्रम रहेंगे ।
23 फ़रवरी 2025 को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी का फरीदाबाद में प्रवास रहेगा और तिगाँव एवं फरीदाबाद विधानसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का रोड शो का आयोजन किया जायेगा, बैठक में रोड शो के प्रबंधन और तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में प्रवासी नेताओं के प्रवास प्रबंधन और उनके कार्यक्रमों पर भी विस्तृत चर्चा की गई, इसके अलावा नगर निगम चुनाव से जुड़े प्रबंधन एवं संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा हुईं ।