बीएलएस ई-सर्विसेज का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 76.3 प्रतिशत बढ़कर 14 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, डिजिटल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी बीएलएसई ई-सर्विसेज लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 76.3 प्रतिशत बढ़कर 14 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है

बीएलएस इंटरनेशनल की अनुषंगी बीएलएस ई-सर्विसेज ने शेयर बाजार को इस तिमाही नतीजे की सूचना दी। वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 7.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 82.7 प्रतिशत बढ़कर 133.1 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 की तीसरी तिमाही में 72.8 करोड़ रुपये थी।
बीएलएसई ई-सर्विसेज लि. के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने कहा, “आगे बढ़ने के साथ हमारा रणनीतिक ध्यान व्यापक पहुंच बनाने और नए बाजार क्षेत्रों में प्रवेश करने के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे के संवर्धन और विकास पर बना हुआ है। इसके साथ, हम ग्राहक अनुभव को बढ़ाने, परिचालन को सुव्यवस्थित करने और स्थायी और लाभदायक तरीके से व्यापार विस्तार को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं।’’

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर) में कंपनी का एकीकृत लाभ 83.4 प्रतिशत बढ़कर 41.5 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 22.6 करोड़ रुपये था।

आलोच्य अवधि में कुल आय 29.9 प्रतिशत बढ़कर 299.8 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 के अप्रैल-दिसंबर के दौरान 230.9 करोड़ रुपये थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है

You might also like