डबुआ कॉलोनी में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
-भारी मात्रा में असला समेत दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद। डबुआ कॉलोनी में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और उन्हें बनाने का सामान बरामद किया है। मौके से चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार 8 फरवरी को अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम को अपने गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि डबुआ कॉलोनी इंडस्ट्रीज एरिया गाजीपुर नियर केला गोदाम फरीदाबाद की एक वर्कशॉप में अवैध हथियार निर्माण किया जा रहा हैं। अपराध शाखा सेक्टर 56 इंचार्ज नरेश ने अपनी टीम एसआई सत्यवान एचसी जगदीश , उदयवीर व सिपाही रिंकू, नसीब, तिलक, मितेश के साथ सूचना के अनुसार अपराध शाखा टीम ने मौके पर रेड की।
जहां पर वर्कशॉप के अंदर दो व्यक्ति को अवैध हथियार के निर्माण करते हुए काबू किया, पूछताछ पर एक ने अपना नाम अनुज कुमार(24) वासी गांव इमादपुर केसर जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश हाल संजय कालोनी फरीदाबाद व दूसरा व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ (33) वासी गांव सुजावलपुर जिला हाथरस उत्तर प्रदेश हाल संजय कालोनी फरीदाबाद बतलाया, यह व्यक्ति उस समय हथियार बनाने का सामान देने मे सहायता कर रहा था। जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने मौके से चार देसी पिस्तौल, तीन देसी पिस्टल, 14 तैयार पिस्टल स्लाइड, 13 अधूरी पिस्टल स्लाइड, 12 स्लाईड पिस्टल मैटेरियल, 11 ग्रिप पिस्टल मैटेरियल, दो तैयार सुदा ग्रिप पिस्टल, तीन कटर ब्लेड, एक बैरल सैम्पल, 20 बीट, एक ग्राइंडर मशीन, एक कटर मशीन, एक वेल्डिंग मशीन, तीन लोहा रेती, छह लोहा चाबी, एक लोहा प्लाश, दो खराद मशीन, एक ड्रिल मशीन बरामद किए।
आरोपी अनुज ने पूछताछ में बताया कि वह खराद की मशीन पर काम करता था, वर्कशॉप संचालक शशि वासी मुंगेर बिहार ने उसको इस वर्कशॉप पर काम करने के लिए कहा, वह पिछले 1 महीने से इस वर्कशॉप में काम कर रहा था, इस वर्कशॉप में अवैध हथियार बनाए जाते थे, वह एक पीस बनाने के दो हजार रुपये लेता था।
आरोपी सौरभ ने बतलाया कि वह वर्कशॉप संचालक शशि को पिछले 10-12 साल से जानता है, पिछले एक माह से शशि की इस वर्कशॉप में काम कर रहा था तथा दो हजार रुपये प्रत्येक पीस के लेता था। दोनों आरोपियों को मामले में अधिक जानकारी व वर्कशॉप संचालक की गिरफ्तारी के लिए 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।