राजकीय विद्यालय सेक्टर-10 के 730 छात्रों की गई स्वेटर वितरित
फरीदाबाद। शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह व्यक्तित्व के समग्र विकास और समाज के प्रति दायित्व बोध को भी सम्मिलित करती है। इसी भावना को आत्मसात करते हुए एच पी एल फाउंडेशन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-10, फरीदाबाद के 730 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर वितरित किए। यह कार्य समाज में शिक्षा और सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
यह भी पढ़ें
इस अवसर पर पल फाउंडेशन की ओर से प्रियंका शर्मा एवं हितेश धवन विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामवीर शर्मा ने कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र गौड़ तथा एचपीएल फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए शिक्षा और सेवा का समन्वय आवश्यक है। बच्चों के शैक्षिक जीवन में सहयोग देना न केवल एक नैतिक दायित्व है, बल्कि यह उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त नागरिक बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। एच पी एल फाउंडेशन द्वारा किया गया यह कार्य निश्चित रूप से प्रेरणादायक और अनुकरणीय है।
एच पी एल फाउंडेशन की प्रतिनिधि प्रियंका शर्मा ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का समान अवसर मिलना चाहिए, और इसके लिए बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। हमारा प्रयास है कि हम विद्यार्थियों की शैक्षिक यात्रा को सुगम बनाएं और उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करें। हम आगे भी इस तरह के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शर्मिला शर्मा, ऋतु हुड्डा, जया भारती, दीपेंद्र,बालेश्वर, अनिल, वीणा,राजेश कुमारी, नीलम, गायत्री, मोनिका चौधरी, पूनम, राजेंद्र, अशोक मेहता, ममता सहित अन्य गणमान्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।