विपुल गोयल के अनुमोदन से अमन गोयल ने खेड़ी रोड के निकट तीन M-25 सड़क निर्माण का किया शिलान्यास एवं वार्ड 28 के ₹6.48 करोड़ के विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत

Faridabad: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के नेतृत्व में फरीदाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास निरंतर जारी है। इसी क्रम में, मंत्री विपुल गोयल की स्वीकृति के तहत भाजपा नेता अमन गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद वार्ड 28 में खेड़ी रोड के निकट भारत कॉलोनी, कमल सारौत वाली गली एवं पिंटू वाली गली में ₹26.59 लाख की लागत से तीन M-25 सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने वार्ड 28 में ₹6.48 करोड़ की लागत से संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने “नॉन-स्टॉप हरियाणा, नॉन-स्टॉप फरीदाबाद” के भाजपा के संकल्प को दोहराया।

अमन गोयल ने बताया कि ₹1.66 करोड़ की लागत से डेयरी योजना कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स से सड़कों के निर्माण का कार्य जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार, श्रीराम कॉलोनी में विभिन्न सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, सीवर लाइन और पानी की पाइपलाइन का कार्य प्रगति पर है। हरि नगर में ₹30 लाख की लागत से सीवर लाइन एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स से सुसज्जित मार्गों का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

इसके अलावा, न्यू भारत कॉलोनी में ₹53 लाख की लागत से जल एवं सीवर लाइन तथा इंटरलॉकिंग टाइल्स वाली सड़कों का कार्य मार्च तक पूरा होने की घोषणा की गई। खेड़ी रोड के निकट विभिन्न गलियों में ₹27 लाख की लागत से विकास कार्य संपन्न हुआ है, जबकि भारत कॉलोनी में ₹45 लाख की सरकारी निधि से पी/एल एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य किया जाएगा। बताशा कॉलोनी में भी ₹49.5 लाख के निवेश से इंटरलॉकिंग टाइल्स युक्त सड़क का निर्माण पूरा होने के अंतिम चरण में है।

इसी प्रकार, 45 फीट रोड, हरि नगर पार्ट-1 में RMC M-30 और इंटरलॉकिंग M-40 के कार्य हेतु ₹41 करोड़ का निवेश किया गया है। इसी तरह, जीवन नगर और वजीरपुर में भी ₹71.34 लाख की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त, डेयरी स्कीम और 45 फीट रोड पर हाइड्रोलिक रोटरी ड्रिलिंग तकनीक से 2 ट्यूबवेल बोरिंग का कार्य सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

फरीदाबाद में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए “उत्कृष्ट फरीदाबाद” के लक्ष्य के तहत हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय, नागरिक उड्डयन मंत्री एवं फरीदाबाद विधायक विपुल गोयल ने विभिन्न अवसरों पर कई विकास कार्यों की घोषणा, शिलान्यास एवं उद्घाटन किए हैं। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए वार्ड 28 में चल रहे सफल विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिससे विकास-केंद्रित, सुशासन और पारदर्शी शासन का उदाहरण पेश किया जा सके।

You might also like