मीडिया विभाग में हरियाणा फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का हुआ विमोचन

फरीदाबाद।  जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग में हरियाणा फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन एक उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर फिल्म लेखक एवं निर्देशक विकास बेरवाल तथा पत्रकारिता के विद्यार्थी भी शामिल हुए। फिल्म महोत्सव का आयोजन एमडीयू रोहतक, विश्वविद्यालय में 4 और 5 अप्रैल को होगा जिसमें हरियाणा के मीडिया विद्यार्थी 8 मार्च तक अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर विभाग के अध्यक्ष, डॉ. पवन सिंह ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे फिल्म महोत्सव विद्यार्थियों को रचनात्मक दिशा प्रदान करते हैं और उनके कौशल में निखार लाते हैं। साथ ही, उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी मीडिया विद्यार्थी पूरी लगन से अपनी डाक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, रील तैयार करें, और इस महोत्सव का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठा कर अपना कौशल बढ़ाएं।
जेसीबोस विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. एस. के. तोमर ने फिल्म महोत्सव की आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।

यह फिल्म फेस्टिवल हरियाणा के युवा फिल्म निर्माताओं, लेखकों और पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक मंच साबित होगा। अंत में मीडिया विद्यार्थियों ने पोस्टर का विमोचन किया। इस फिल्म फेस्टिवल में डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म एवं अन्य श्रेणियों में प्रविष्टियाँ स्वीकार होंगी। इस अवसर पर डॉ.अनुज आर्य, डॉ. तरुण नरूला, डॉ.राहुल आर्य, डॉ. के. एम. ताबिश, प्रॉडक्शन सहायक पंकज सैनी एवं पत्रकारिता के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

You might also like