राजकीय महिला महाविद्यालय में अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न
- कंप्यूटर के वाटर टैंक ऑटो मैनेजमेंट सिस्टम एवं एआई आधारित कृषि मॉडल को मिला प्रथम स्थान
फरीदाबाद। सेक्टर -16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें नूंह, पलवल एवं फरीदाबाद के महाविद्यालयों द्वारा मनोविज्ञान, भूगोल, कंप्यूटर, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान आदि विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने वर्तमान एवं भविष्य की चुनौतियों को अपने मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में पंडित जवाहर लाल नेहरू लाल नेहरू राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के कंप्यूटर मॉडल वाटर टैंक ऑटो मैनेजमेंट सिस्टम एवं महिला महाविद्यालय के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल को प्रथम स्थान के साथ सराहा गया।
यह भी पढ़ें
प्रदर्शनी का शुभारंभ शिक्षाविद एवं पूर्व प्राचार्य जयवीर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रदर्शनी नहीं है, यह हमारी युवा पीढ़ी की वैज्ञानिक सोच एक प्रतिरूप है, जो मॉडल के रूप में हमारे सामने आया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपने मॉडल पर भविष्य में काम करने एवं उन्हें साकार रूप देने की बात कही। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एवं पूर्व प्राचार्य डीके शर्मा ने कहा कि जीवन में कोई भी ऐसी चुनौती नहीं है, जिसका समाधान संभव न हो । शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों में ऐसी सोच विकसित करें, जो हर समस्या को चुनौती ना मानकर अवसर के रूप में देखे।
प्राचार्य डा. सुनिधि ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया तथा मॉडल प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच की सराहना की। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में एक दिवसीय अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें फरीदाबाद, पलवल, नूंह जिला के 12 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों के 44 मॉडल प्रस्तुत किए गए हैं। विद्यार्थियों द्वारा तात्कालिक एवं भविष्य की चुनौतियों जैसे वाटर मैनेजमेंट सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अवसर एवं चुनौतियां , ग्लोबल वार्मिंग , बायोवेस्ट, ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर आदि विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए हैं ।
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे । प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल की भूमिका में पूर्व प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार, प्रो राजेंद्र, डा. प्रमोद कुमार, डा. बलविंदर, अनिता खुंगर, डा. गितिका, डॉ, नीलम दहिया आदि मौजूद रहे । प्राचार्या ने प्रदर्शनी के सफल आयोजन पर कनवीनर डा. रोहित को-कनवीनर डॉ. पूजा सिंह एवं लैब इंचार्ज , डा. वर्षा शर्मा, डा. नेहा अग्रवाल, संदीप विहान, केशव कुमार एवं डा. मीनू श्योराण के कार्यों की सराहना की।
ये रहे प्रदर्शनी विजेताओं के परिणाम
विज्ञान प्रदर्शनी में सुषमा स्वराज कन्या महाविद्यालय बल्लभगढ़ के मनोविज्ञान मॉडल को प्रथम स्थान मिला। महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद के फिजिक्स मॉडल नवजीवनपुर एवं ज्योग्राफी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कृषि मॉडल प्रथम स्थान पर रहे। पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के दो कंप्यूटर एवं जूलॉजी के मॉडल को प्रथम स्थान मिला। बॉटनी में केएल मेहता दयानंद महाविद्यालय फरीदाबाद के वाटर एंड मिनरल्स अपटेक मॉडल को प्रथम स्थान मिला। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।