टेलिग्राम टास्क में 10 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड करने के मामले में 3 और आरोपियो को साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने मथुरा से किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए साइबर ठगी के मामलों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध थाना बल्लबगढ़ की टीम ने टेलिग्राम टास्क में ठगी करने के मामले में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिसका मामला थाना साइबर अपराध बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया था। जिसके संबंध चावला कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर ठगी की एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि 11 नवम्बर 2024 को उसके व्हाट्सएप नम्बर पर एक अनजान नम्बर से संपर्क हुआ। जिसके बाद ठगों ने कहा कि अगर आप रिव्यू लगातार जारी रखना चहाते है तो वेलफेयर टास्क करना होगा जिसके लिए आपको और अधिक पैसे दिए जाएगे। जिसके बाद ठगो के द्वारा एक अन्य टेलिग्राम आईडी से संपर्क किया गया और शिकायतकर्ता को वेलफेयर टास्क में पैसे लगाने को कहा। ठगों ने कहा कि पैसे को Crypto Currency में लगाकर मोटो प्रॉफिट दिलाने को कहा। जिसके 10,79,000 रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ। जब शिकायतकर्ता ने 5,00,000/-रु निकालने चाहे तो। तो प्लेटफॉर्म में फ्रीज़ कर दिया। जिसकी शिकायत थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज है।

साइबर पुलिस टीम ने आरोपी अर्जुन से पता चला की आरोपी ने अपना बैंक खाता 10000/-रु में आरोपी हर्षित को बेच दिया था। जिसके खाते में फ्रॉड के 5,60,000/-रु आए थे। जिसमें आरोपी अर्जुन व हर्षित को गिरफ्तार किया जा चुका है।

साइबर पुलिस टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रकाश नवल, सतीश नवल और शिवम झा को मथुरा से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी जोधपुर राजस्थान के रहने वाले है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि तीनों मिलकर साथ काम करते है। आरोपियो ने खाते को आगे 32000/-रु में चाइना के लोगो को बेचा था। आरोपियों की चाइना के लोगों के साथ टेलिग्राम के माध्यम से बात होती है। आरोपी प्रकाश नवल और सतीश नवल पर पूर्व में लखनऊ व गुरुग्राम में साइबर फ्रॉड के मामले दर्ज है। जिनमें आऱोपी जमानत पर चल रहे है। आरोपी शिवम पर भी साइबर फ्रॉड के मामले जौधपुर और लखनऊ में दर्ज है। आरोपी जौधपुर के मामले फरार चल रहा है। तीनों आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

You might also like