बच्चों को प्रतियोगिताओं में लेना चाहिए बढ़-चढक़र भाग : एसडीएम अमित मान

- जिला स्तरीय पारितोषिक वितरण समारोह के विजेताओं को किया सम्मानित बोले - जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए करता है मंच प्रदान

फरीदाबाद:  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन फरीदाबाद में मंगलवार को जिला स्तरीय पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बड़खल के एसडीएम अमित मान ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला बाल कल्याण अधिकारी पिंकी ने एसडीएम अमित मान को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर एसडीएम अमित मान ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए जिला बाल कल्याण परिषद मंच प्रदान कर रहा है। बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ-चढक़र भाग लेना चाहिएताकि उनकी प्रतिभा उभर सके। उन्होंने  जिला बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों सहित स्टाफ सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर बच्चों की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाती है।

एसडीएम अमित मान ने जिला स्तरीय पारितोषिक वितरण समारोह-2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली जिला की विभिन्न स्कूलों की टीमों को ट्रॉफी व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने निर्णायक मंडल के सदस्यों और समाजसेवियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी पलवल सुरेखाकमलेश शास्त्रीपुष्पेंद्र कुमाररेडक्रॉस सोसाइटी से विमल खंडेलवालसमाजसेवी माधवी हंसरविंद्र मनचंदामयंक रेणु और अजय सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

You might also like