चोरी का वाहन खरीदने वाले आरोपी को ईको कार सहित अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलो में संल्पित आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने चोरी का वाहन खरीदने वाले आरोपी निखिल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि थाना डबुआ में वर्ष 2022 को सोहन लाल वासी डबुआ कलोनी ने शिकायत दी जिसमें बतलाया कि शिव शक्ति मंदिर, डबुआ कलोनी से उसकी गाडी चोरी हो गई है, जिसकी शिकायत पर थाना डबुआ, फरीदाबाद में चोरी का मामला दर्ज किया गया।

अपराध शाखा टीम ने जाट चौक, शाहपूरा पर नाका चैकिंग के दौरान आरोपी निखिल वासी सैक्टर -76 फरीदाबाद चोरी की गाडी ईको सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी ने ईको कार 60,000/-रू में अनिल वासी गौंची, फरीदाबाद से खरीदी थी जो अभी वाहन चोरी के मामले में जेल में बंद है। आरोपी के पुछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

You might also like