सामुदायिक पुलिसिंग टीम के द्वारा अलग-अलग स्कूलों व स्थानों पर में 1500 से अधिक विद्यार्थियों व आम नागरिकों को किया जागरुक
फरीदाबाद- सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा सरस्वती पब्लिक स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर-23 और द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल सेक्टर-23A में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जागरुक्ता कार्यक्रमों में सड़क सुरक्षा, साइबर फ्रॉड, महिला विरुद्ध अपराध, नशे के दुष्परिणाम और डायल 112 एप इत्यादि की जानकारी देकर जागरुक किया है।
🔹 कार्यक्रमों में लगभग 600 विद्यार्थियों एवं 1000 आम नागरिकों को जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें
🔹 प्रमुख विषय: सड़क सुरक्षा 🚦, साइबर सुरक्षा 💻, महिला सुरक्षा 🛡️, नशा मुक्ति अभियान 🚭, डायल 112 📞, इंडिया 112 ऐप 📲, हिट एंड रन मामलों में मुआवजा प्रक्रिया ⚖️
🔹 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली 🚶♂️🚸 भी निकाली गई।
कार्यक्रम को सभी विद्यालयों और स्थानीय नागरिकों का भरपूर सहयोग मिला। सभी ने अपराध-मुक्त, नशा-मुक्त और सुरक्षित फरीदाबाद के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।