सरस्वती पब्लिक स्कूल में ‘पुलिस की पाठशाला’ का आयोजन कर बच्चों को सुरक्षा और जागरूकता का संदेश

फरीदाबाद: सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने माननीय पुलिस आयुक्त फरीदाबाद और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं पुलिस उपायुक्त यातायात तथा सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय के आदेशानुसार सरस्वती पब्लिक स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, महिला विरुद्ध अपराध, नशा मुक्ति अभियान, तथा आपातकालीन सेवाओं में डायल 112 और इंडिया 112 ऐप के महत्व की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को हिट एंड रन मामलों में मिलने वाले मुआवजे की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तारपूर्वक समझाया गया, जिससे वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत हो सकें।

इस जागरूकता अभियान के उपरांत, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई, जिसमें छात्रों ने यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया। इस रैली के माध्यम से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने और तेज गति से वाहन न चलाने का संदेश दिया गया।

फरीदाबाद पुलिस की इस पहल को विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अत्यधिक सराहा और समाज को सुरक्षित एवं अपराध-मुक्त बनाने में योगदान देने का संकल्प लिया।

You might also like