बीएलएस द्वारा सीएसआर के अंतर्गत किया गया कंबल वितरण

नवी दिल्ली: बीएलएस इण्टरनेशनल सर्विस लिमिटेड द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनपद हरदोई के तहसील सवायजपुर के लगभग 20 ग्राम पंचायतो के लगभग 1000 लोगों कम्बल वितरण किया गया सर्वविदित है कि उपरोक्त क्षेत्र जोकि गंगा रामगंगा और गर्रा की विभिन्न नदियो के मध्य स्थित है यन्हा पर हर वर्ष बाढ़ आदि के समय विकराल स्थिति उत्पन्न होती है

जिसके वजह से ये क्षेत्र काफ़ी पिछड़ा है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सवाजपुर के विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह जी ने निराश्रित आम जनमानस को कम्बल वितरण के साथ सथानीय लोगो से संवाद स्थापित किया

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह राजपूत जी जिला प्रतिनिधि जगन्नाथ राजपूत, मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह राजपूत, प्रधान संघ अध्यक्ष आलोक सिंह जी क्षेत्रीय प्रधान बन्धु विष्णु नारायण उमरौली जैतपुर, विकास राम कुमार राजपूत कुचिला, रविन्द्र सिंह राजपूत श्रीमऊ, अरुण त्रिपाठी जलपीपुर, राम सुशील अब्दुल बम्हरौली, उदयवीर सिंह राजपूत कटरी छोछपुर सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रीय सम्मानित जन उपस्थित रहे व क्षेत्र की जानता ने कंपनी के उक्त सराहनीय कार्य की काफी सराहना की.

You might also like