ओम सांई किड्ज पब्लिक स्कूल में धूमधाम से  मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

हमारे संविधान को अपनाने का प्रतीक है 26 जनवरी-रामकुमार भड़ाना

फरीदाबाद। ओम सांई किड्ज पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्ष और उल्लास से मनाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता और वार्ड 27 के समाजसेवी रामकुमार भड़ाना बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस मौके पर वीरेन्द्र पायला,गौर प्रधान,राधे भड़ाना,गौरव व शोभित कुमार भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य अतिथियों ने बच्चें व उनके अभिभावको ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर रामकुमार भड़ाना ने प्रतिभावान बच्चों को मेडॅल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। समस्त क्षेत्रवासियो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राम कुमार भड़ाना ने कहा कि हम 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, जो 26 जनवरी, 1950 को हमारे संविधान को अपनाने का प्रतीक है।

यह दिन इसलिए भी बहुत खास हो जाता है क्योंकि इस दिन ही हमने अंग्रेजों के नियम-कायदों से हटकर अपना अलग संविधान तैयार करने के बाद उसे लागू किया था। आज के दिन हम सभी को कसम खानी है कि जिएगें तो देश के लिए और मरेगें तो देश के लिए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।

You might also like