चोरी के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने मोबाइल फोन चोरी के मामले में 2 आरोपियों योगेश व बिटटू को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में 24 जनवरी को अपराध शाखा सेक्टर-48 ने आरोपी योगेश वासी गांव गिरवा, बंदा, उ.प्र. हाल पता SGM नगर व बिटटू वासी बाईबना, सम्बल, उ.प्र. हाल पता डबूआ कालोनी, फरीदाबाद को बडखल झील के पास से काबू किया है।
यह भी पढ़ें
आरोपियों से अपराध में प्रयोग कि गई मोटरसाईकिल और चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला थाना कोतवाली में दर्ज किया गया है।
आरोपियों से पुछताछ में एक मोटरसाईकिल चोरी के मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। दोनो आरोपियों को पुछताछ के बाद जेल भेजा गया।