मोहनलाल बडोली पर लगे दुष्कर्म के आरोपी राजनीति से प्रेरित : लखन शर्मा नंबरदार

फरीदाबाद:  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली एवं रॉकी मित्तल पर दिल्ली की युवति द्वारा लगाए गए आरोपों को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री लखन शर्मा नंबरदार ने निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया।

उन्होंने कहा कि मोहनलाल बडोली को वह निजी तौर पर जानते हैं, उनका व्यक्तित्व बिल्कुल अलग है। ऐसे दुष्कृत्य में उनको फसाया जाना कहीं न कहीं ऐसा प्रतीत होता है कि कोई राजनीतिक साजिश है।

लखन नंबरदार ने कहा कि पीडि़त युवति की सहेली का एक बयान भी आया था, जिसमें उसने स्पष्ट किया कि मोहनलाल बडोली को उसने नहीं देखा और वह वहां मौजूद नहीं थे। ऐसे में यह स्पष्ट होता है कि मोहनलाल बडोली का इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है। पीडि़ता अगर सही होती तो वह दो साल पहले कहां गायब थी, जब मोहनलाल बडोली को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तो, महिला ने प्रायोजित रूप से हिमाचल में जाकर शिकायत दर्ज कराई है।

इससे स्पष्ट होता है कि यह पूरा मामला उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास है। वह साफ छवि के स्पष्टवादी नेता है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री होने के नाते हम इसका पूरा खंडन करते हैं और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर साजिश का पर्दाफाश करने की अपील करते हैं।

You might also like