मोबाइल फोन चोरी के मामलों में अपराध शाखा की टीम ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने मोबाइल फोन चोरी के 2 अलग-अलग मामलो में आरोपी शिवम उर्फ लाली व भोला उर्फ इरफान को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में 23 जनवरी को अपराध शाखा सेक्टर-30 ने आरोपी शिवम उर्फ लाली वासी गांव सकरमपूर बेरली उ.प्र. हाल पता रामपूर कॉलोनी, पानीपत को ओल्ड फरीदाबाद एरिया से काबू किया है।
यह भी पढ़ें
इसके साथ ही अपराध शाखा ऊच्चा गांव टीम ने गस्त के दौरान आरोपी भोला उर्फ इरफान वासी कलंदर कॉलोनी, बल्लभगढ को सेक्टर-6 एरिया से काबू किया और मोबाइल फोन बरामद किये गये । दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
अपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर सामने आया के आरोपी भोला उर्फ इरफान पर अवैध हथिहार रखने और चोरी के मामले फरीदाबाद में दर्ज है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।