गौ तस्करी के मामले में शामिल 3 और आरोपियो को अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी….
मामले में अभी तक 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है,
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियों शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 दिसम्बर को सीकरी नाका पर अवदेश को छोटा हाथी में दो गाय के साथ गिरफ्तार किया था। जिसका मामला थाना सेक्टर-58 में दर्ज किया गया है। आरोपी रोबिन को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें
उन्होने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में मनोज, मोनू व संजू का नाम शामिल है। आरोपी मनोज गांव फतेहपुर चंदीला का तथा मोनू और संजू पलवल के गांव राजुपुरा व शेखपुर के रहने वाले है। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी सहायता से तीनों आरोपियो को होडल बाईपास रोड से गिरफ्तार किया था। आरोपी पुलिस से बचकर उत्तर प्रदेश भाग रहे थे। आरोपियो को मामले में पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी रोबिन को भी पहले से ही पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रोबिन और मनोज फरीदाबाद में आवारा गायों को इक्कठा करते थे और मोनू व संजू को बुलाकर गायों को बाहर सप्लाई कर देते थे। आरोपी संजू पर पूर्व में भी एक पशु तस्करी का मामला थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज है।