ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंप , ड्रिंक एंड ड्राइव और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर ट्रैफिक पुलिस ने 222 ड्राइविंग लाइसेंस के सस्पेंड

एक जनवरी से 20 जनवरी तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 30350 वाहन चालको के काटे चालान - फरीदाबाद को एक्सीडेंट फ्री बनाने के लिए ट्रैफिक नियमों का करें पालन। जसलीन कौर डसीपी ट्रैफिक

फरीदाबाद-23 जनवरी, पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के दिए गए आदेश और डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर के दिशा-निर्देश के अंतर्गत यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के ड्रिंक एड ड्राइव, रॉन्ग साइड ड्राइव, लाइन चेंज, अवैध पार्किंग, विदाउट नंबर प्लेट/ विदाउट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एवं विदाउट हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग इत्यादि उन नियमों की उल्लंघ्ना पर ट्रैफिक पुलिस ने 1 जनवरी से 20 जनवरी तक 30350 चालान किए हैं ।

डीसीपी ट्रैफिक के निर्देश पर रोड सेफ्टी टीम और यातायात पुलिस लगातार स्कूल कॉलेज कंपनी में कार्यक्रम कर्मचारी वी अनस संस्थाओं के व्यक्तियों को ट्रैफिक नियमों की पालना के बारे में जागरूक कर रही है इसके बावजूद वाहन चालक नींबू की पालना की अवहेलना करते हैं । यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान जनवरी माह में अब तक 30350 चालान किए है। जिसमें नो-एंट्री के 1881, ड्रिंक एंड ड्राइव के 692, रॉन्ग साइड ड्राइव 3048, लाइन चेंज 59, अवैध पार्किंग के 6000 चालान, विदाउट हेलमेट के 5421, ट्रिपल राइडिंगके 530, रेड/ ब्लू लाइट के 28, ब्लैक फिल्म के 707, मोटरसाइकिल से पटाखे चलाने के 53, विदाउट नंबर प्लेट/ विदाउट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के 1002 चालान, अन्य यातायात नियमों के 7758 तथा 222 लाईसेंसो को भी स्पेंड किए है।

डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर ने यातायात व्यवस्था में बेहतर तथा फरीदाबाद को एक्सीडेंट फ्री बनाने की मुहिम के तहत पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है जिसमें उन्हें सड़क पर यात्रा करते समय यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में विशेष तौर पर जानकारी दी जाती है। वाहन चालकों को सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने , तय गति सीमा में वाहन चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, अवैध पार्किंग न करने सहित अन्य यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाता है परंतु कुछ वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हुए यातायात नियमों का पालन नहीं करते इसलिए उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाकर चालान किए गए हैं।

फरीदाबाद पुलिस का लगातार प्रयास रहता है कि शहरवासियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके और यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके। इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि उनका सड़क दुर्घटना से बचाव हो सके। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा यात्रा सुधार व ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान काटने का अभियान लगातार जारी रहेगा।

नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के पोस्टल चालान भी किए जा रहे है। इसमें फोन से फोटो खिचकर भेजने पर भी चालान किए जा रहे है।

वाहन चालकों से अपील है कि एक्सीडेंट फ्री फरीदाबाद बनाने के लिए यातायात नियमों को पालन कर फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें

You might also like