आर्य समाज नेहरु ग्रांउड के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम 

दिनांक 23 जनवरी से 28 जनवरी तक आर्य समाज नेहरु ग्रांउड का स्थापना दिवस तथा महात्मा कन्हैयालाल महता  एवं डॉ. विमल महता  की पुण्य तिथि को “प्रेरणा दिवस” के रुप में मनाया जा रहा है। स्थापना दिवस  कार्यक्रम का शुभारंभ आर्य समाज नेहरू ग्राउंड में यज्ञ हवन द्वारा किया गया।  पंकज  एंव श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा अपने मधुर भजनों के माध्यम से महर्षि दयानन्द के सामाजिक योगदान को याद किया गया। आनन्द महता ने अपनी श्रध्दांजली अर्पित करते हुए महात्मा कन्हैयालाल महता  एवं डॉ. विमल महता के शिक्षा प्रचार प्रसार में अतुलनीय योगदान को याद करते हुए उनके महान व्यतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लह अपने गुण, कर्म, स्वभाव और संपूर्ण व्यतित्व से हम सबके आदर्श और मार्गदर्शक रहे हैं।

मानस शास्त्री ने कहा आज दयानन्द शिक्षा संस्थान जिस स्वरूप में है उसका बीज कन्हैयालाल महता ने बोया और फिर डॉ. विमल महता और अब आनंद महता जी के संरक्षण में सफलता के उन्नत शिखर पर पहुंचा है

कार्यक्रम में डॉ अनीता कांत, नीलम कालिया, शिव कुमार टुटेजा, देशबंधु आर्य, वसु मित्र सत्यार्थी, कर्मचंद शास्त्री, जोगेंद्र कुमार, जितेंद्र सरल, संजय सेतिया, नर्वदा शर्मा, रूकमणि टुटेजा‌ व दयानन्द शिक्षा संस्थान की अध्यापिकाएं शामिल हुई

You might also like