महिला थाना ने विद्यार्थियों को अपराध से सुरक्षित करने के लिए किया जागरूक
फरीदाबाद। पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ कुशलपाल के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए महिला थाना बल्लभगढ़ की टीम ने तिगांव के शिव शांति पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड, नशे से होने वाली हानि, महिला सुरक्षा की जानकारी देकर जागरूक किया है।
यह भी पढ़ें
पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड के संबंध में छात्रों को सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड की जानकारी दी। नशे के दुष्परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे शुरुआत में गलत संगत के कारण शौक में नशा करने लगते है। जिसके कारण बच्चों को लत लग जाती है और वह नशा के लिए अपराध का रास्ता अपना कर चोरी, स्नैचिंग व अन्य अपराध को अंजाम देते है।
महिला सुरक्षा के संबंध में छात्रों को बताया कि अगर अगर कोई भी व्यक्ति उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है या पीछा करता है या अन्य किसी तरीके से परेशान करता है तो चुप रहकर इसे सहन ना करें क्योंकि यह आगे चलकर उनके शोषण का कारण बन सकता है। इसलिए इसके विरुद्ध एकजुट होकर लड़ाई लड़ें ताकि समाज में महिला सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। अगर कोई व्यक्ति किसी का शोषण करता है तो तुरंत परिजनों व पुलिस को डायल 112 पर सूचित करे।