केंद्रीय विद्यालय में हुआ जिलास्तरीय प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
फरीदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का सूत्रपात होने के बाद अब यह जन आंदोलन बन गया है। इसी कड़ी में शिक्षा मंत्रालय द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन को 3 वर्षों से नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का कार्य भार सौंपा है।
इस विशेष अवसर पर पीएम केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में गुरुवार को जिला स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ श्रीमती भारती कुक्कल प्राचार्या द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा प्राचार्या द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया एवं अपने आशीर्वचनों से उनके परीक्षा के भय को दूर करने का मार्ग प्रशस्त किया।
यह भी पढ़ें
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ‘भारत हैं हम’ पर आधारित श्रृंखला का शुभारंभ किया गया है। आज की प्रतियोगिता इसी श्रृंखला के 5 एपिसोड पर आधारित थी। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले के सरकारी, पीएम, प्रायवेट स्कूल, नवोदय एवं केवि समेत 19 विद्यालयों के 108 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम प्रतिभागियों को श्रृंखला के एपिसोड दिखाए गए।
तत्पश्चात ‘भारत हैं हम’ विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।इसके बाद सभी प्रतिभागियों को माननीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा लिखित एगजाम वॉरीयर्स पुस्तक व प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिए गए एवं सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।सभी प्रतिभागियों ने जलपान का आनंद लिया। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती भारती गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।