नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस को समर्पित रक्तदान शिविर

फरीदाबाद। सेक्टर-21 स्थित सावन किरपाल रूहानी मिशन के आश्रम में वीरवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्म दिवस को समर्पित था। रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया के महासचिव रविंद्र डुडेजा ने बताया कि जिस प्रकार नेता जी का नारा था तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आज़ादी दूंगा। ठीक इसी तरह आप हमें खून दो हम थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को स्वस्थ रखेंगे, साथ ही खून दो खुद भी स्वस्थ रहो इसी उदेश्य को मध्य नज़र रखते सावन किरपाल रूहानी मिशन के शिष्यों ने बड़ चढ़ कर रक्तदान में हिस्सा लिया।

इस रक्तदान शिविर में महिला वर्ग का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सावन किरपाल रूहानी मिशन फ़रीदाबाद ब्रांच के महासचिव धनवेश पॉल ने बताया कि उनका हमेशा ही एक मिशन रहा है समाज सेवा करना चाहे वो किसी भी रूप में हो। सावन किरपाल रूहानी मिशन फ़रीदाबाद मण्डल के कोषाध्यक्ष भीमसेन हंस ने बताया कि थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के जीवन को बचाने के लिए मिशन हमेशा आगे रहा है व् आगे भी जब कभी बच्चो को रक्त की जरूरत होगी वो व् उनके साथी हमेशा तैयार रहेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवालिक सीएसआर फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा। संस्था के प्रधान भगवान गुलाटी बतरा ने बताया कि शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड के डायरेक्टर मुकेश अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी शशि अग्रवाल हमेशा ही थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को स्वस्थ रखने में फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया का पिछले 25 सालो से साथ दे रहे है।
शिविर में धनवेश पॉल, अशोक भाटिया, भीमसेन हंस, सुरेंद्र सिंह, यादवेन्द्र सिंह, मोनू ढींगरा, विनीत खुराना, रवि सेतिया, जेके भाटिया, बी.दास बत्रा, शिवलिक सीएसआर फाउंडेशन के रोहतास गुप्ता, आरपीएस गिल, हरीश कुमार की गरिमामय उपस्थिति रही।

You might also like