शेयर मार्किट में निवेश कराने के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर अपराध थाना NIT टीम ने दो आरोपियो को कोटा राजस्थान से किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी…

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए साइबर ठगी के मामलों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध थाना NIT की टीम ने शेयर मार्किट में इंवेस्ट कर मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 13 मई को थाना साइबर अपराध NIT में एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में बतलाया कि उसके पास अप्रैल 2024 में एक अनजान मोबाईल नम्बर से शेयर बजार में निवेश करने बारे मैसेज प्राप्त हुआ। जिसपर उसके द्वारा माह अप्रैल में ट्रेडिंग करते हुए अलग-अलग 6 ट्रांजेक्श के माध्यम से कुल 3,50,000/-रु लगाए। इस दौरान उसके पास कुछ पैसे भी वापस मिले इसके उपरांत, शिकायतकर्ता के पास कोई पैसा नही आया। इसप्रकार ठगो के द्वारा धोखाधडी की गई। जिसके संबंध में थाना साइबर अपराध NIT में मामला दर्ज किया गया।

थाना साइबर अपराध NIT की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियो को कोटा राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कोमल मेघवाल, सिद्धार्थ मेघवाल का नाम शामिल है। दोनों आरोपी कोटा राजस्थान के रहने वाले है।

आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कोमल (21) ने ठगी के पैसे के लिए एक एकाउंट खुलवाया कर 30000/-रु में सिद्धार्थ को दिया था। सिद्धार्थ ने एकाउंट को आगे 60000/-रु में बेचा था। आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर है।

You might also like