हेलमेट हमेशा ISI मार्क ही पहने : देवेंदर सिंह
राष्ट्रीय रोड सेफ्टी महीना साल 2025 1 जनवरी 2025 से लेकर 31 जनवरी 2025 जिला फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एवं डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद जसलीन कौर आईपीएस के निर्देशनुसार एवं सरदार देवेंदर सिंह स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार सदस्य के मार्ग दर्शन में आज दिनांक :20 जनवरी सोमवार,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद ,एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) के साथ मिलकर भूपानी मोड,फरीदाबाद पर हेलमेट एवं रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान एवं सड़क सुरक्षा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में आम जनता को जानकारी दी गयी
हेलमेट ISI मार्क की हमेशा पहने दोनों सवारी को अब हेलमेट पहनना अनिवार्य है मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत ट्रैफिक का जुर्माना 10 गुना हो चुका हैं कृपया ट्रैफिक के नियमों की पालना करें खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रहने दे सभी को सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है आगे वालों को भी पीछे वालों को भी अगर किसी को भी सड़क पर कोई भी समस्या आती है तो आप डायल 112 करें पुलिस और प्रशासन को हमेशा सहयोग करें क्योंकि यही आपके दुख सुख के साथी हैं
यह भी पढ़ें
हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं
अपने परिवार को देखकर पहने
भुपानी चौक फरीदाबाद में साइकिल,हेलमेट के पीछे, ई रिक्शा एवं ऑटो पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए और लोगों को रिफ्लेक्टर टेप के बारे में बताया गया इसका लगाना आपके साइकिल,बाइक,स्कूटी एवं ऑटो के लिए बहुत जरूरी है रिफ्लेक्टर टेप 20 साइकिल,15 ऑटो एवं अन्य पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए रिफ़्लेक्टर टेप किसी हीरे से कम नहीं क्योंकि यह कोहरे व अँधेरे में चमक कर आपकी दुर्घटना होने से बचाती है इसलिए हमेशा वाहन या साईकिल पर रिफ़्लेक्टर टेप ज़रूर लगाए
इस स्पेशल अभियान में वीरेंदर बलहारा ट्रैफिक ताऊ एवं भुपानी थाना पुलिस राजीव एवं विकास खत्री, हरीश कुमार,राजेश सोलंकी एवं सरदार देवेंद्र सिंह स्पेशल अभियान में मौके पर मौजूद थे