जुआ खिलाने वाले आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार, 10120/-रु नगद बरामद

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध अकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने जुआ खिलाने वाले आरोपी शिवम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 19 जनवरी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम बाईपास रोड में गस्त पर थी गस्त के दौरान अपराध शाखा टीम को बाईपास रोड सेक्टर-37 के पास जुआ खिलाने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवम वासी लखपत कॉलोनी मीठापुर जेतपुर दिल्ली को सेक्टर-37 बाईपास से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 10120/-रु बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद में जुआ की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।

You might also like