आर टू एफ मार्शल आर्ट एकेडमी फरीदाबाद द्वारा बल्लभगढ़ में बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद : आर टू एफ मार्शल आर्ट एकेडमी फरीदाबाद द्वारा बल्लभगढ़ में बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें दर्जनभर से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एकेडमी के जनरल सेक्रेटरी शियान दुष्यंत सैनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कोच दिवाकर सैनी भी मौजूद थे।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। शियान दुष्यंत सैनी ने बताया कि बेल्ट टेस्ट के दौरान खिलाडियों के हुनर को देखा गया। खिलाडियों की मेहनत के अनुसार उन्हें ब्लैक,येल्लो,ग्रीन,पिंक बेल्ट प्रदान की गई है। खिलाड़ियों को खेल के गुर सिखाए गए है।
खिलाडियों को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने बताया कि खिलाडियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया है। खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आने वाले समय में खिलाडी जिला स्तरीय व प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने माता पिता का नाम रोशन करेगें।
You might also like