राष्ट्रीय रोड सेफ्टी महीना साल 2025 1 जनवरी 2025 से लेकर 31 जनवरी 2025 जिला फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एवं डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद जसलीन कौर आईपीएस के निर्देशनुसार एवं सरदार देवेंदर सिंह स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार सदस्य के मार्ग दर्शन में आज दिनांक :19 जनवरी दिन रविवार,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,गोरमेंट महिला कॉलेज नचौली फरीदाबाद एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) के साथ मिलकर गोरमेंट महिला कॉलेज नचौली फरीदाबाद एवं सड़क सुरक्षा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 गोरमेंट महिला कॉलेज नचौली फरीदाबाद में NSS कैंप में सड़क सुरक्षा ,साइबर सेल एवं नशा मुक्ति के बारे में NSS के कॉलेज के बच्चों को जानकारी दी गयी ट्रैफिक ताऊ वीरेंदर बल्हारा ने नशें से दूर रहने का सन्देश दिया सभी बच्चों को शपथ दिलाई कि अब नशा नहीं करेंगे और पोस्टरो के माध्यम से जागरूक करा नशें के कारण बहुत शरीर को भयानक रोग लग जाते हैं जिसके कारण धन व पारिवारिक हानि का सामना करना पढ़ता है और सभी बच्चों को बताया गया कि आप अपने अपने घर में भी सभी को नशे के बारे में जागरूक करो नशें में वाहन चलाना भी बहुत ख़तरनाक है
इसमें आप ख़ुद तो चोटिल होते हो साथ में दुसरो को भी चोट पहुँचाते हैं आजकल की युवा पीढ़ी नशें की आदी होती जा रही है और नशें में वाहन चलाकर पकड़ें जाने पर भारी जुर्माने साथ आपको जेल भी हो सकती है लगातार नशें के कारण ख़तरनाक सड़क दुर्घटना हो जाती है परिवार का परिवार ख़त्म हो जाता है इसलिए नशा छोड़ दे और अपनी ज़िंदगी को नया मोड़ दे, दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट की सेफ्टी बेल्ट लगाने के लिए स्पेशल बताया गया कि आप जब भी हेलमेट पहने अपनी हेलमेट की बेल्ट अवश्य लगे और ISI मार्क हेलमेट पहनना ही अनिवार्य है वरना आपका चालान सीसीटीवी के माध्यम से आ सकता है और रात में वाहन की लाईट लो बीम पर रखें ताकि सामने से आने वाले वाहन को कोई दुर्घटना ना हो स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह ने बताया कि आज हर एक मिनट में एक सड़क एक्सीडेंट व 3 मिनट में एक मृत्यु हो जाती है
यह भी पढ़ें
यहाँ स्कूलों के बच्चे अधिकतर बाजरों में दुपहिया वाहन तेज़ गति से चलाते है जो की घातक व कोई दुर्घटना का कारण हो सकती है इसलिए हम सबको सड़क नियम नहीं तोड़ने चाहिए माता पिता ध्यान दें नाबालिग बच्चों को वाहन बिलकुल भी ना दें रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) से राजेश सोलंकी ने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी बच्चों को दी गयी आजकल बढ़ रहे साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई साइबर ठगी डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से भी लोगों के साथ साइबर अपराध बढ़ रहा है साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करके रिपोर्ट दर्ज कराए साइबर अपराध दिन प्रतिदिन पूरे देश एवं सभी प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है
इस स्पेशल सड़क सुरक्षा प्रोग्राम में ट्रैफिक ताऊ वीरेंदर बल्हारा,राजेश सोलंकी ,सरदार देवेंदर सिंह ,डॉक्टर हरीश ,विकास खत्री भी मोके पर मौजूद थे डॉक्टर ममता भारद्वाज ने सभी का धन्यवाद किया