लूट की कोशिश करने वाले 3 आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर -30 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर -30 की टीम ने राजकुमार(22), विष्णु(19) व शाहरूख(21) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि 16 जनवरी को देवेन्द्र वासी गांव कांवरा फरीदाबाद ने थाना भूपानी में शिकायत दी कि रेलवे ब्रिज नचौली के पास रात के समय 3 व्यक्तियों ने उसकी गाडी को पत्थर मारकर रूकवाने व उससे लूट करने की कोशिश, जिसके संबंध में थाना भूपानी में लूट के प्रयास की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

मामले में त्वरित कार्रवाही करते हुए अपराध शाखा की टीम ने 17 जनवरी को आरोपी राजकुमार वासी इंदिरा कॉम्पलेस खेडीपूल, विष्णु वासी करूणा नगर न्यू पूल, शाहरूख वासी गांव मवाई फरीदाबाद को सेक्टर -29 खेडीपुल एरिया से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने पूछताछ में बतलाया कि कोई काम वगैरा नहीं है आवारा घुमते है नशा करने के आदी है जिन्होने शराब के लिए पैसे लेने बारे लूट करने की वारदात को अंजाम दिया था परंतु कामयाब नहीं हुए। जिनको पुछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

You might also like