देसी कट्टा सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर- 48 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद– पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर -48 की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी आरिफ को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया के अपराध शाखा सेक्टर -48 की टीम ने आरोपी आरिफ वासी मामलिका, नुहूं को एयर फोर्स पार्क SGM नगर फरीदाबाद से काबू किया है। आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना SGM नगर फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी देशी कट्टा नुहूं से किसी अंजान व्यक्ति से 5000/-रू में लेके आया था। अपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पाया गया की आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के 5 मामले फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

You might also like