पुलिस चौकी पी पी नंबर-2 की टीम ने 29.20 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी पी पी नंबर दो की टीम ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी रितिक को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी टीम आज 15 जनवरी को इलाका क्षेत्र में गस्त पर थी, गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी रितिक उर्फ सन्नी वासी गुप्ता कालोनी टोहाना जिला फतेहाबाद हाल NIT फरीदाबाद को काबू किया है। आरोपी से मौके पर 29.20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह हेरोइन को बेचने के लिए किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले में अधिक जानकारी के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।