डकैती मामले में गिरफ्तार 04 आरोपीयों से वैगनार गाडी, ऑटो, सोने की चैन दो तौला व 37000 रूपये को पूछताछ के दौरान किया बरामद
फरीदाबाद-बता दे कि गांव करनेरा में 3 जनवरी को हुई लूट के संबंध में अपराध शाखा AVTS की टीम ने गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से तीन को पुलिस रिमांड पर लिया था।
यह भी पढ़ें
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संदीप उर्फ सोनू, राहुल उर्फ शेरू, ब्बलू सोलंकी व आकाश का नाम शामिल था। आरोपी राहुल उर्फ शेरू को निशानदेही के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया था।
व अन्य तीनों उपरोक्त आरोपी को 04 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया था जो दौराने रिमांड आरोपियों से एक वैगनार गाडी, एक ऑटो, एक सोने की चैन दो तौला व 37000 रूपये को बरामद किया गया है तीनो आरोपियों को आज पेश अदालत कर बंद नीमका जेल कराया गया है । मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।