देसी कट्टा सहित आरोपी को अपराध शाखा NIT टीम ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी भी गिरफ्तार
फरीदाबाद – पुलिस उपायुक्त अपराध के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गिरफ्तार किए गए आरोपों का नाम अजीत है। आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव सियाना का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम बल्लभगढ़ एरिया में गस्त पर थी, गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से एक व्यक्ति पर अवैध तैयार होने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने सीही के बाई पास रोड गुरुग्राम नेहर के पुल के पास से एक व्यक्ति को काबू किया। जिसका नाम अजीत था। मौके पर एक देसी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 8 में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह देसी कट्टे को अपने गांव की अवधेश से ₹5000 में खरीदा था। जिसको आगामी कार्रवाई में अपराध शाखा टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। अवधेश से पूछताछ में सामने आया कि उसने देसी कट्टे को करीब 3 साल पहले छाता मथुरा में किसी अनजान व्यक्ति से ₹3000 में खरीदा था। आरोपी अवधेश से₹500 नगद बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।