कोहरे से बचाव के लिए रिफ़्लेक्टर ज़रूरी -: एसएचओ ट्रैफ़िक विनोद कुमार
राष्ट्रीय रोड सेफ्टी महीना साल 2025 , 1 जनवरी 2025 से लेकर 31 जनवरी 2025 जिला फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एवं डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद जसलीन कौर आईपीएस के निर्देशनुसार एवं सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार सदस्य के मार्ग दर्शन में आज दिनांक :10 जनवरी शुक्रवार , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) के साथ मिलकर ओल्ड फ़रीदाबाद चौक पर रिफ्लेक्टर टेप अभियान, ऑटो एवं ई-रिक्शा जागरूकता अभियान एवं सड़क सुरक्षा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में आम जनता को जानकारी दी गई यहाँ चौक पर साईकिलों पर रिफ़्लेक्टर टेप लगा कर यातायात के नियम बताए गए
यहाँ लगभग 30 साईकिलों, 40 ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा पर भी रिफ़्लेक्टर टेप लगाई गई एवं साइकिल , ई रिक्शा एवं ऑटो वालों को रिफ्लेक्टर टेप भी बांटे गए ट्रैफ़िक एसएचओ विनोद कुमार द्वारा ऑटो रिक्शा चालकों को अधिक सवारी बैठाने से दुर्घटना होने के कारणों के बारे में बताया ऑटो ड्राइवर अगली सीट पर सवारी बिलकुल भी ना बिठाए सभी आटो एवं ई रिक्शा के ड्राइवर को बताया गया कि आप सभी ड्रेस अवश्य पहनें ऑटो के अंदर म्यूजिक सिस्टम ना चलाएं आप सभी ऑटो चलाते समय उल्टी दिशा में बिल्कुल ना चले अपने-अपने ऑटो को ज़ेबरा क्रॉसिंग पर रुक जाएं
यह भी पढ़ें
रेड लाइट जंप ना करें आप सभी ऑटो वाले बिना वजह हॉर्न ना बजे ऑटो चलाते समय नशा बिल्कुल ना करें ऑटो चलाते समय आगे सवारी बिल्कुल ना बैठाएं अपनी गति सीमा में ऑटो चलाएं अपने-अपने ऑटो के हाई सिक्योरिटी प्लेट अवश्य लगे अपने-अपने ऑटो में आगे पीछे की लाइट ठीक रखें सभी ऑटो वाले सवारी के साथ व्यवहार अच्छा रखें अगर कोई सड़क पर हादसा होता है तो आप 112 पर तुरंत डायल करें अगर आप इन बातों का पालन नहीं कर रहे हैं तो आपका चालान सीसीटीवी के माध्यम से आपके घर पर आ सकता है मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत 10 गुना जुर्माना हो चुके हैं अपना ध्यान रखें अपनों का ध्यान रखें अपने परिवार का ध्यान रखें आप सभी का जीवन अनमोल है सभी ऑटो वाले एक दूसरे को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें
रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी ने अपने अपने काम से वापस घर जा रहे साईकिल चालकों को अपनी निर्धारित लें में साईकिल चलाने को कहा ताकि कोई सडक दुर्घटना ना हो आपका घर पर कोई इंतज़ार कर रहा है इसलिए हमेशा सड़क नियम अपनाए
आज इस रिफ़्लेक्टर अभियान में फ़रीदाबाद ट्रैफिक पुलिस से एसएचओ विनोद कुमार, सब इंस्पेक्टर सतीश , राहुल, सतीश , विनोद गुलाटी एवं रोड़ सेफ्टी ओमानी फाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी , सौरभ बिंदल , जसबीर व अन्य मोजूद रहें