विकासात्मक कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करने के साथ ही पोर्टल पर अपडेट स्टेटस रखें विभागाध्यक्ष : डीसी
- समाधान शिविर में निदान होने वाली शिकायतों की रिपोर्ट रोजाना करें प्रेषित, पॉलिसी लेवल की शिकायतों का दें समयनुसार रिप्लाई: डीसी - डीसी विक्रम सिंह ने ली विभागाध्यक्ष की बैठक
फरीदाबाद। जिला के आधारभूत ढांचागत विकास के साथ ही आमजन से जुड़ी विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन पर विभागीय अधिकारी पूरी सक्रियता से कार्य करते हुए लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभांवित करें। यह बात डीसी विक्रम सिंह ने कही। वे शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा कि समाधान शिविर में आई शिकायतों को भी लंबित न रखा जाए। शिकायतों का निवारण तुरंत प्रभाव से किया जाए, जिसकी रिपोर्ट नियमित रूप से उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित की जाए।
डीसी ने विस्तार से विभाग अनुसार पेंडिंग शिकायतों की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों से शिकायतों के लंबित रहने का कारण पूछते हुए तुरंत निपटान के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर समाधान की जाने वाली शिकायतों के समाधान में कोई देरी नहीं होनी चाहिए। पॉलिसी लेवल की शिकायतों को समाधान के लिए मुख्यालय प्रेषित करें, किंतु उस संदर्भ में रिप्लाई अवश्य दें। समाधान की जाने वाली शिकायतों की जानकारी भी नियमित रूप से उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित करें।
यह भी पढ़ें
डीसी ने सभी विभागों के अधिकारी को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाली प्रत्येक शिकायत को पूर्ण गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के साथ समाधान करवायें। किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
डीसी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों से उनसे संबंधित विकासात्मक प्रोजेक्ट को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श भी किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ विकास कार्यों को पूरा कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, डीसीपी ऊषा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भरद्वाज, एसडीएम बड़खल अमित मान, नगराधीश अंकित कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।