घर से आभूषण व अन्य सामान चोरी करने वाले नौकर सहित दो आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने किया गिरफ्तार पूछताछ जारी
फरीदाबाद– बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने घर में चोरी करने वाले दो आरोपी शिव कुमार व भगवान को गिरफ्तार किया गया है
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि 7 जनवरी को सतीश कुमार वासी पुरी प्राणायाम सेक्टर 85 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर 15 में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि वह सेक्टर 15 के मकान नंबर 1070 में बतौर सिक्योरिटी चीफ का काम करता है। 6 जनवरी की रात को किसी नामालूम ने मकान से नकदी व जेवरात चोरी कर लिये। जिस शिकायत पर थाना सेंट्रल में संबंधित धारा में मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें
मामले की गंभीरता के मध्यनजर पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध अमन यादव को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी के माध्यम से आरोपी शिवकुमार और भगवान को कन्नौज उत्तरप्रदेश से काबू किया है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शिवकुमार वासी बहराइच उत्तर प्रदेश व भगवान बालेश्वर उड़ीसा का रहने वाला है। आरोपी शिवकुमार इस मकान में पिछले डेढ़ महीने से कुक की नौकरी कर रहा था तथा आरोपी भगवान गुरुग्राम में नौकरी करता है। दोनों गुरुग्राम में एक साथ नौकरी कर चुके हैं।
शिवकुमार से पूछताछ में सामने आया कि मकान मालिक 6 जनवरी को बाहर गया था। इस दौरान उसने भी योजना के अंतर्गत अपने गांव जाने का झूठी सूचना मालिक को दी थी और वह मकान मालिक के साथ ही घर का दरवाजा खुला छोड़कर निकल गया था। इसके बाद उसने अपने दोस्त भगवान को फोन कर फरीदाबाद बुलाया और 6 जनवरी को ही रात के समय अपने दोस्त के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।