2.78 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद: बता दे कि फरीदाबाद पुलिस का फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा तस्करों पर लगातार प्रहार जारी है। इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम को सचिन के पास हेरोइन होने की सूचना प्राप्त हुई सूचना के अनुसार आरोपी सचिन वासी भारत कॉलोनी खेडीपुल को आगरा कैनाल नियर सेक्टर 17 पुल फरीदाबाद से काबू किया है।
यह भी पढ़ें
आरोपी से मौके पर 2.78 हेरोइन बरामद हुई है। सचिन के विरुद्ध थाना खेडीपुल में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि हेरोइन को फरीदाबाद में किसी व्यक्ति से 5000/-र में खरीद कर लाया था। जिसमें से कुछ प्रयोग कर लिया व कुछ बेच दिया। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।