अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने सुल्फा तस्करी के मामले में पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से 5.380 किलोग्राम सुल्फा और किया बरामद, साथी महिला भी गिरफ्तार
फरीदाबाद: बता दे कि अपराध शाखा की टीम ने 24 दिसंबर को सेक्टर 37 पल्ला रोड नजदीक हनुमान मंदिर से आरोपी महेंद्र सिंह को काबू किया है जिससे मौके पर 724 ग्राम सुल्फा बरामद किया गया है आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में नशा तस्करी की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें
आरोपी से पूछताछ में सामने आया था कि वह फरीदाबाद में सुल्फा को बचने के लिए लाया था। जिसको मामले में अधिक जानकारी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने आगरा से 5.380 किलोग्राम सुल्फा और बरामद कराया है।
मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा की टीम ने एक महिला आरोपी हंसो देवी वासी गांव खेल्ली आगरा को भी गिरफ्तार किया है। जिसको पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी महेन्द्र को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया