घर से लापात 9 वर्षीय नाबालिक लडकी को तलाश कर पुलिस चौकी सीकरी की टीम ने किया परिजनों के हवाले
Faridabad: 03 जनवरी। बता दे कि पुलिस चौकी सीकरी में 31 दिसम्बर को नाबालिक लडकी के परिजनें ने एक शिकायत दी। जिसमें उन्होने अपने नाबालिक लडकी को गुम होना बताया है। जिसपर थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर नाबालिक लडकी की तलाश की जा रही थी।
यह भी पढ़ें
मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी सीकरी की टीम ने जहग-जगह ऑटो, गाडियों की चेकिंग शुरु की। पुलिस टीम के द्वारा काफी तलाशी के बाद वाटा झुग्गियों से चेकिंग के दौरान नाबालिक लडकी को तलाश कर लिया गया।
नाबालिक लडकी के लीगल एड के ब्यान कराए गए। नाबालिक लडकी ने बताया कि उसकी किसी बात को लेकर बहन से नाराजगी थी जिसको लेकर वह बिना बताए घर से निकल गई। लीगल एड के ब्यान के बाद नाबालिक लडकी को परिजनों के हवाले किया गया। नाबालिक लडकी के परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।