गौ मांस तस्करी के मुकदमें में अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने दुसरे आरोपी को किया गिफ्तार

Faridabad: 03 जनवरी। बता दे कि 23 अप्रैल 2024 को अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम बल्लबगढ़ बस स्टेण्ड एरिया में गस्त पर थी, जिनको अपने गुप्त सूत्रों से गाय का मीट बेचने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने अज्जी कॉलोनी बल्लभगढ में मीट की दुकान से इसराईल को काबू किया। आरोपी से मौके पर 120 Kg मीट बरामद हुआ। जिस पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी इसराईल ने बताया कि गाय का मीट मौहम्मद नदीम देकर जाता है। जिसकी अपराध शाखा तलाश कर रही थी।

पुलिस के द्वारा लगातार आरोपी की तलाशी की जा रही थी। आरोपी नदीम को शामिल तफ्तीश कर घटनास्थल की निशानदेही कराई गई तथा नियमानुसार कार्यवाही की गई है।

You might also like