21C में घर में घुसकर चोरी करने व बुजुर्ग दंपति के साथ मार-पीट करने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad : 31 दिसम्बर। बता दे कि 29 दिसम्बर को चन्द्र मोहन उम्र 82 वर्ष निवासी सैक्टर-21C, फरीदाबाद ने पुलिस चौकी अनखीर में अपनी शिकायत में बताया कि 28 दिसम्बर को लगभग 10.45 बजे रात के दो लडके उनके मकान में घुस गए, जो चोरी कर रहे थे, जब उन्होने देखा तो उनपर हमला कर दिया। आरोपी सोने के जैवरात, नकदी Rs 15,000/- रुपये ATM कार्डस, Mobile Phone इत्यादि सामान चोरी करके ले गए इसके अलावा UPI अकाउंट का security Pin भय दिखाकर ले लिया तथा UPI के माध्यम से Rs 70,00,1/- रु ट्रांसफर कर लिए। जिस शिकायत पर थाना सुरजकुण्ड में मामला दर्ज किया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस उपायुक्त अपराध को मामले को सफल बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया। जिसपर पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने मोहित व विशाल वासियान SGM नगर फरीदाबाद को SGM नगर से तथा आरोपी हितेश वासी अलमोरा चंदोली उत्तर प्रदेश हाल खानपुर दिल्ली को देवली रोड़ खानपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मोहित और हितेश ने मिलकर 28 दिसम्बर की रात के समय सेक्टर-21C में इस वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के समय आरोपियों ने बुजुर्ग दंपतियों के साथ मार पीट की थी तथा घर में चोरी की थी इसी दौरान बुजुर्ग दंपति का फोन लेकर विशाल के खाते में 70001/-रु भेजे थे। आरोपी नशे के आदी है। आरोपियो को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

You might also like