बिल्डिंग के छत खिसकने पर उसमें फंसे व्यक्तियों को पुलिस की टीम ने सकुशल निकला
पुलिस की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और जान-माल की रक्षा करना-फरीदाबाद पुलिस
फरीदाबाद : बता दे कि आज थाना खेड़ी पुल क्षेत्र के अंतर्गत सैक्टर 85 बिहारी मार्केट में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के लैंटर में दरार आने के कारण नीचे खिसकने से करीब 20-30 आदमी बिल्डिंग में फंसे हुए है ।
जिस पर थाना खेड़ी पुल की टीम मौका पर पहुँची। सहायक पुलिस आयुक्त ओल्ड विनोद कुमार भी मौका पर पहुंचे, जिनके नेतृत्व में तुरन्त प्रभाव से बिल्डिंग के अन्दर फंसे व्यक्तियों को हाईड्रा (JCB) का बंदोबस्त करके सुरक्षित बाहर निकाला गया ।
यह भी पढ़ें
पुलिस की त्वरित और सूझबूझ भरी कार्रवाई से 5 मजदूरों की जान बचाई गई। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है ।
सहायक पुलिस आयुक्त ओल्ड ने घटना के संबंध में कहा, “पुलिस की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और जान-माल की रक्षा करना है और फरीदाबाद पुलिस इसको बखूबी निभा रही है।