पौधे जीवन प्रदान करने वाली प्राणवायु देते हैं- सुबोध महाशय

स्कूली बच्चों को बांटें जूट के बैग और पौधे वाले गमले

फरीदाबाद।  धरा को हरा भरा बनाने के लिए व गलोबल वार्मिगं को कम करने के लिए सोमवार को सूरजकुण्ड के अनगंपुर गांव स्थित महाशय श्रीचन्द पब्लिक स्कूल के प्रागंण में स्कूली बच्चों को जूट के बैग व पौधे वाले गमले वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन फैशनऐज कारर्पोरेशन प्रा0.लि0. द्वारा किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सुबोध महाशय,कंपनी प्रंबधन की तरफ से विनोद कुमार,हरीश पंत व जय शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर सुबोध भड़ाना ने कहा कि पौधे जीवन प्रदान करने वाली प्राणवायु देते हैं। वह हमें फल, बीज, औषधि और छाया देते हैं। हमें वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए और नए पौधे लगाकर उनकी बच्चों की तरह सेवा करनी चाहिए।

जब पर्यावरणीय  वैश्विक जलवायु परिवर्तन अपना रौद्र रूप दिखा रहा हो तो वर्तमान पीढ़ी व बच्चों को इसके प्रति जाग्रत करना आवश्यक है। विनोद कुमार ने कहा कि हमारी कंपनी पर्यावरण के प्रति गंभीर है। इसीलिए आज बच्चों को पौधे और जूट के बैग बांटे गए है ताकि वह घर जाकर ख्ुाद और अपने अभिभावकों को भी प्लास्टिक के थैले ना उपयोग में लाने का प्रण करेंगें।

इसके साथ साथ बच्चों को पेड़ों के महत्व को बताते हुए पौधे वाले गमले बांटे गए है। जिस तरह से प्रतिदिन प्रदूषण फैल रहा है, उस प्रदूषण को रोकने का काम सिर्फ और सिर्फ हरे भरे पेड़ पौधे ही कर सकते हैं। इस अवसर पर राजेन्द्र नंबरदार,सुभाष भड़ाना,सुन्दर भड़ाना व रोहित भड़ाना सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

You might also like