31 दिसंबर को हुड़दंग किया तो जेल में बीतेगा साल का पहला दिन पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त

फरीदाबाद। 31 दिसंबर की रात सड़कों पर हुड़दंग करने वालों के लिए पुलिस ने कड़े कदम उठाने की तैयारी कर ली है। तेज रफ्तार वाहन चलाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने नए साल के आगमन पर फरीदाबाद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने नववर्ष को हर्षोल्लास और शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा कि नववर्ष को अपने परिजनों के साथ धूमधाम से मनाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखने में फरीदाबाद पुलिस का सहयोग करें।

सभी प्रबंधक थाना व प्रभारी चौकी गस्त पर रहेंगे
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नववर्ष के आगमन पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना, चौकी प्रभारियों व अपराध शाखा प्रभारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं। 31 दिसंबर को सभी कानून व्यवस्था ड्यूटी पूरी रात जारी रहेगी। सभी पुलिस उपायुक्त व सभी सहायक पुलिस आयुक्त अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखेगें।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में 2000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। नववर्ष पर शरारती तत्वों से निपटने व शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईआरवी, राइडर तैनात रहेगी तथा सभी जोन में नाके लगाकर सख्ती से चेकिंग की जाएगी है, कार्यक्रम स्थलों पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों सहित पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी प्रबंधक थाना व प्रभारी चौकी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त पर रहेगें। साथ ही सभी अपराध शाखा प्रभारी अपने स्टाफ के साथ गस्त करके आपराधिक किस्म के शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखेगें। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए एंटीसबोडेज टीम, फायर ब्रिगेड एवं एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साइबर शाखा द्वारा निगरानी रखी जाएगी।

होटल, रेस्टोरेंट पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर
यातायात पुलिस द्वारा भी अलग से यातायात व्यवस्था को बनाए रखने तथा शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यातायात पुलिस द्वारा संबंधित यातायात निरीक्षक के नेतृत्व में नाके लगाए जाएंगे, साथ ही ज़ेडओएस द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र में विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। थाना पुलिस, अपराध शाखा व यातायात पुलिस द्वारा मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मुख्य मार्केट, होटल, रेस्टोरेंट, पार्टी हॉल, चिन्हित चौक चौराहों के पास 30 से अधिक नाके लगाकर चेकिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त फरीदाबाद की सीमाओं पर भी 10 नाके लगाए गए है। सभी नाकों पर ड्यूटियां शाम से ही आरम्भ हो जाएगी। सभी प्रबंधक थाना द्वारा अपने अपने क्षेत्र में समारोह स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ ड्यूटियां लगाई जाएगी। साथ ही होटल, रेस्टोरेंट इत्यादि पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इस प्रकार 2000 से भी अधिक पुलिस कर्मचारियों की देखरेख में नववर्ष की ड्यूटियां लगाई गई है।

You might also like